सीवान, जुलाई 21 -- सीवान। नगर पंचायत हसनपुरा के वार्ड संख्या 13 मे रविवार को रैयती जमीन मे सीमेंटेड ढलाई का कराने का मामला प्रकाश में आया है। जिसे हसनपुरा अंचलाधिकारी उदयन सिंह ने उक्त वार्ड मे पहुंचकर जांच पड़ताल की। वही सरकारी अमीन के द्वारा पैमाइश किया गया। पैमाइश के दौरान जमीन रैयती पाया या। सीओ उदयन सिंह ने बताया की नगर पंचायत हसनपूरा के वार्ड संख्या 13 के निवासी संजर अंसारी के द्वारा लोक शिकायत निवारण मे आवेदन दिया गया था। जिसके अलोक मे उक्त स्थल का जांच सरकारी अमीन के साथ मे किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...