रुडकी, जनवरी 19 -- ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने सोमवार को ढंडेरा में प्रस्तावित बिजलीघर के निर्माण के लिए चयनित भूमि का निरीक्षण किया। साथ ही इस जमीन को राजस्व अभिलेखों में ऊर्जा निगम के नाम कराने की तैयारियां भी शुरू हो गई है। इस बिजलीघर के निर्माण से बड़ी आबादी को ओवरलोड की समस्या से राहत मिलेगी। हिमालयन बिजलीघर से जुड़े इलाकों में लगातार ओवरलोड की समस्या बनी हुई है। इसके चलते इस बिजलीघर से जुड़े उपभोक्ता लंबे समय से परेशान थे। बढ़ती आबादी के अनुसार बिजलीघर की क्षमता वृद्धि कई बार की गई, लेकिन अब यहां पर क्षमता वृद्धि के लिए जगह भी नहीं बची है। इस पर निगम के अधिकारियों ने जमीन की तलाश की। अब जाकर यह जमीन उपलब्ध हो पाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...