वाराणसी, दिसम्बर 28 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने शनिवार को स्मार्ट सिटी कार्यालय के सभागार में बैठक कर आगामी बरसात के मौसम नालों की सफाई और शहर की स्वच्छता व्यवस्था की समीक्षा की। बैठक में मुख्य अभियंता ने बताया कि शहर में पहले से 42 स्थान ऐसे चिन्हित हैं, जहां जलजमाव की समस्या रहती है। इस पर नगर आयुक्त ने निर्देश दिया कि इन 42 स्थानों के साथ ही नव-विस्तारित क्षेत्रों में भी सामान्य अभियंत्रण विभाग और जलकल विभाग संयुक्त रूप से सर्वे करें। जहां जलजमाव की स्थिति पाई जाए, वहां नाला सफाई की समुचित व्यवस्था करते हुए विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जाए। उन्होंने नाला सफाई की निविदा तत्काल कराने के निर्देश भी दिए, ताकि समय से कार्य शुरू हो सके। इस बार नालों की सफाई की निगरानी ड्रोन से की जाएगी। नगर आयुक्त ने शहर के सभी ...