नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- Zen Technologies share price: ड्रोन मेकर डिफेंस कंपनी- जेन टेक्नोलॉजीज के शेयरों में तेजी का सिलसिला जारी है। सप्ताह के चौथे दिन यानी गुरुवार को जेन टेक्नोलॉजीज के शेयर में एक बार फिर 5 पर्सेंट का अपर सर्किट लगा। कारोबार के अंत में शेयर की कीमत 1620.90 रुपये पर पहुंच गई। बता दें कि पिछले साल शेयर ने अपने ऑल टाइम हाई को टच किया था। बीएसई पर यह भाव 2628 रुपये था। इसके बाद शेयर में करीब 35 पर्सेंट की गिरावट आई।क्या है शेयर का टारगेट प्राइस? बिजनेस टुडे की एक खबर में घरेलू ब्रोकरेज आनंद राठी के जिगर एस पटेल कहते हैं- जेन टेक्नोलॉजीज के शेयर का सपोर्ट 1450 रुपये और प्रतिरोध 1550 रुपये पर होगा। शार्ट टर्म के लिए ट्रेडिंग रेंज 1450 रुपये और 1600 रुपये के बीच रहेगा। सेबी रजिस्टर्ड स्वतंत्र विश्लेषक ए आर रामचंद्रन कहते हैं...