प्रयागराज, जनवरी 14 -- मकर संक्रांति स्नान पर्व पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा, भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा इंतजाम परखने के लिए एनसीआर के जीएम नरेश पाल सिंह ने बुधवार को प्रयागराज जंक्शन परिसर में बने कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एआई कैमरे से लैस सीसीटीवी लाइव फुटेज से न केवल प्रयागराज जंक्शन बल्कि शहर के सभी स्टेशनों पर आने वाली भीड़ देखी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि ड्रोन को कनेक्ट करो। आरपीएफ के दरोगा विवेक यादव ने ड्रोन उड़ाकर उसे कंट्रोल रूम से कनेक्ट किया। इस आधुनिक ड्रोन की खासियत है कि वह स्टेशन से पांच किलोमीटर का दायरा कवर करता है। कोहरे में भी वह सटीक जानकारी देगा है। शहर से स्टेशन की ओर बढ़ रही भीड़ देखकर रेलवे अपनी तैयारी में बदलाव कर सकता है। जीएम ने स्टेशन पर भीड़ प्रबंधन और स्पेशल ट्रेनों के बारे मे...