हिन्दुस्तान टीम, सितम्बर 17 -- पश्चिमी उत्तर प्रदेश से उड़ी ड्रोन से रेकी कर चोरी या लूट करने की अफवाह ने पूरे प्रदेश को दहशत में डाल दिया है। लाठी-डंडे और हथियार लेकर लोग रतजगा कर रहे हैं। नया चेहरा देखते ही हमलावर हो जा रहे हैं। बुंदेलखंड समेत मध्य यूपी के भी 14 जिलों में यही आलम है। अनजान व्यक्ति को देखते ही चोर-चोर कहकर टूट पड़ रहे हैं। ताजी घटनाएं कानपुर में हुईं हैं। यहां अब तक अफवाह फैलाकर हमला करने वाले 331 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है जबकि 63 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। चित्रकूट में ड्रोन और चोरों की अफवाह जुलाई के दूसरे पखवारे से दौड़ रही है। यहां छह से सात जगहों पर चोर समझकर लोगों से मारपीट की गई है। चित्रकूट के कर्वी में तो 24 अगस्त को छत्तीसगढ़ की एक महिला को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला था। यह भी पढ़ें- महिला ने व्ह...