मऊ, सितम्बर 28 -- मऊ, संवाददाता। ड्रोन के माध्यम से चोरी की घटना की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक इलामारन ने सख्त कार्रवाई का निर्देश जारी किया है। साथ ही साथ ड्रोन उड़ाने को लेकर दिशा निर्देश भी जारी किया है। चेताया है कि ड्रोन को लेकर जारी दिशा निर्देश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गलत तरीके से ड्रोन उड़ाने का कहीं प्रकरण संज्ञान में आता है तो आमजन स्थानीय थाने अथवा 112 पर काल करके तत्काल सूचित करें। साथ ही साथ अगर जिले के लोगों को ऐसा प्रतीत होता है कि उनके क्षेत्र में चोरी के उद्देश्य से अथवा किसी आपराधिक घटना को लेकर ड्रोन उड़ाया जा रहा है तो सम्बंधित थाने के पुलिस अधिकारी के सीयूजी नम्बर अथवा डायल 112 पर तत्काल इसकी सूचना दे। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सोशल मीडिया पर ब...