चक्रधरपुर, जनवरी 14 -- चक्रधरपुर, संवाददाता पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा और कोल्हान वन प्रमंडल में पिछले 13 दिनों से बीस लोगों की जान लेने वाले दंतैल हाथी की तलाश चल रही है। लेकिन वन विभाग की टीम दंतैल हाथी को अबतक ट्रेस नहीं कर पायी है। वन विभाग की टीम द्वारा चाईबासा वन प्रमंडल के हाटगम्हरिया प्रखंड के आस पास के ईलाकों लगातार ड्रोन की मदद से दंतैल हाथी की तलाश की जा रही है। लेकिन अबतक लोगों की जान लेने वाले दंतैल हाथी ट्रेस नहीं हुआ है। वन विभाग की माने तो हाटगम्हरिया और हलदिया ईलाकों तीन-चार हाथी ड्रोन में कैद हुआ था। जिसमें एक दंतैल हाथी भी है। लेकिन वह दंतैल हाथी लोगों को नुकसान नहीं पहुंचाया है। हलांकि वह लोगों की फसल धान आदि खा रहा है। दंतैल हाथी का अब भी लोगों में बना हुआ है खौफ बीस लोगों की जान लेने वाला दंतैल हाथी नौ जनवरी के ...