लखनऊ, अगस्त 29 -- इस्लामिक सेन्टर आफ इण्डिया फरंगी महल के अन्तर्गत ईदगाह लखनऊ में रबी-उल-अव्वल के जलसों और 12 रबी उल अव्वल को निकलने वाले जुलूस-ए-मदहे सहाबा की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। जिसमें उलेमा पुलिस कमिश्नरेट और जिला प्रशासन व सुन्नी तन्जीमों, अन्जुमनों के अधिकारियों ने शिरकत की। पांच सितम्बर को जुलूस मदहे सहाबा सुबह 9 बजे अमीनाबाद पार्क से शुरू होकर मौलवी गंज, रकाब गंज, नादान महल रोड, नक्खास चैराहा, बिल्लौच पुरा, हैदर गंज से होता हुआ ईदगाह पहुंच कर समाप्त होगा। मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ईद मिलाद-उन-नबी के अवसर पर चार सितम्बर की रात में इस्लामिया कालेज, लालबाग, अमीनाबाद पार्क और चैक मण्डी में मिलाद की महफिलें होती हैं। जिसमें लाखों की तादाद में लोग शिरकत करते हैं इसलिए जिला प्रशासन इस अवसर पर सफाई, बिजली, पानी, और सुरक्षा का सख...