कटिहार, जनवरी 22 -- कटिहार, एक संवाददाता सरस्वती पूजा को शांति पूर्ण माहौल में मनाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर नगर थाना में एक विशेष शांति समिति की बैठक की। बैठक की अध्यक्षता डीएम आशुतोष द्विवेदी और पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने की। डीएम ने कहा कि ड्रोन कैमरा से सभी पूजा पंडाल और विसर्जन की निगरानी की जायेगी। उन्होंने कहा कि मां सरस्वती की पूजा ज्ञान के लिए लोग करते हैं। इस पूजा के क्रम में युवा वर्ग ऐसा कोई काम नहीं करें, जिससे टोला, मोहल्ला, गांव, राज्य व देश का नाम बदनाम हो। डीएम ने कहा कि युवा व आम लोग जिला प्रशासन के नाक और कान हैं और यह बनकर प्रशासन को सहयोग करें। उन्होंने बिना लाईसेंस के पूजा नहीं करने की अपील की। साथ ही कम ध्वनि विस्तारक वाले साउंड बॉक्स का इस्तेमाल करने, समाज, मन और दूसरे को दुखित करने वाला गाना नहीं सुनने को कहा। उ...