गौरीगंज, अगस्त 28 -- अमेठी,संवाददाता। जिले में लगातार आसमान में उड़ रहे ड्रोन के अफवाहों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। एक तरफ पुलिस जहां लाउडस्पीकर से एनाउंसमेंट कर लोगों को अफवाह के प्रति जागरूक कर रही है। वहीं ड्रोन की फर्जी सूचना देने के आरोप में पुलिस ने अब तक 17 लोगों पर शांतिभंग की कार्रवाई की है। इसके साथ ही पुलिस सभी थाना क्षेत्रों में ड्रोन धारकों का पूरा डाटा एकत्र कर रही है। बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने पर भी पुलिस ने रोक लगा दिया है। बीते कई दिनों से जिले के कई इलाकों में गांवों के ऊपर ड्रोन उड़ने की अफवाह फैली हुई है। किसी अनहोनी की आशंका में ग्रामीण रातभर जागकर निगरानी कर रहे हैं। पुलिस द्वारा कस्बों के साथ ही गांव-गांव जाकर लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों से ड्रोन की अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की जा रही है। अब पुलिस ड...