हल्द्वानी, जून 13 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। कैंची धाम मेले को लेकर आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल ने अधिकारियों की बैठक लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस बार मेले की ड्रोन और हाई रेजोल्यूशन कैमरों से निगरानी होगी। आईजी ने कहा कि श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए तैयारियां पूरी की जा रही हैं। मेले में पहली बार तीन जनपदों के एसपी को तैनात किया गया है। उन्होंने 15 जून को आयोजित होने वाले वार्षिक मेले को लेकर जरूरी निर्देश दिए। कहा कि मेले में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए आतंकवाद-निरोधक इकाई (एटीएस) और एसएसबी की तैनात की जा रही है। साथ ही पीए सिस्टम, ड्रोन और हाई रेजोल्यूशन सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। सूचना प्रसारण एवं आपातकालीन संप्रेषण के लिए सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली (पीए सिस्टम) की व्यवस्था की गई...