लखीमपुरखीरी, अगस्त 21 -- रात के समय आसमान में ड्रोन कैमरे उड़ाए जाने और तेज रोशनी दिखने की अफवाहों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। लोग रातभर घरों से बाहर निकलकर निगरानी करने को मजबूर हो गए हैं। इस तरह की चर्चाएं बीते कई दिनों से क्षेत्र में गर्म है और सोशल मीडिया पर इससे जुड़े कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। हालात को देखते हुए थाना हैदराबाद पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाकर अफवाहों पर विराम लगाने का प्रयास किया। थाना प्रभारी सुनील मलिक और अजान चौकी प्रभारी अशोक सिंह ने अजान, ममरी, मोहम्मदाबाद, रैनखेड़ा, तकिया, रोशन नगर, रामपुर ग्रंट नंबर 18, घरधनिया सहित कई गांवों में जाकर ग्रामीणों के साथ बैठक की। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि कोई भी चोर ड्रोन नहीं उड़ा रहा है और न ही आसमान में दिखने वाली लाइट्स का अपराधियों से कोई संबंध है। यह सब केवल अफव...