अंबेडकर नगर, सितम्बर 16 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। सोशल मीडिया पर ड्रोन उड़ने की भ्रामक खबर फैलाने के मामले में पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। एक्स हैंडल एट द रेट ऑफ किसान पर अफवाह पोस्ट करने वाले के विरुद्ध सीओ सिटी नितीश तिवारी के निर्देश पर अकबरपुर कोतवाली प्रभारी श्रीनिवास पांडेय ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराते हुए जांच शुरू कर दी है। डीएम अनुपम शुक्ला व एसपी केशव कुमार की ओर से आम लोगों से ऐसे भ्रामक अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील किया है। उधर सीओ सिटी नितीश तिवारी ने बताया कि ऐसी अफवाहों से क्षेत्र में दहशत और असुरक्षा का माहौल बन रहा था। दिलीप वर्मा नाम के युवक ने एक्स हैंडल एट-द-रेट ऑफ किसान पर पोस्ट किया था कि गांवों में चोर सक्रिय हैं, ड्रोन से घरों की रेकी हो रही है, लोक परेशान हैं और रात में पहरा दे रहे हैं। इस ...