बाराबंकी, सितम्बर 27 -- जैदपुर। गांव में ड्रोन उड़ने की अफवाह फैलाने वाले दो लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई की। जैदपुर थाना क्षेत्र में ड्रोन उड़ने की अफवाह की सूचना मिलने पर पुलिस सक्रिय हो गई। जांच करने पर मालूम हुआ कि दो लोग शुक्रवार की रात ड्रोन उड़ने की अफवाह फैला रहे है। कोतवाल संतोष सिंह ने अफवाह फैलाने वाले जितेन्द्र कुमार व मोहित निवासी मानपुर को पकड़ा। पुलिस ने दोनों के विरुद्व मुकदमा दर्ज कर जेल रवाना किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...