पूर्णिया, मई 28 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सोमवार शाम को आसमान अचानक ड्रोन जैसी वस्तु को देख लोगों में कौतुहल होता रहा। कुछ लोगों ने इसे कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया है। लोग जानने को उत्सुक हैं कि आखिर इतनी संख्या में शाम में यह कौन सी वस्तु उड़ रही थी। बताया जा रहा है कि इस तरह की वस्तु को पूर्णिया के बाहर भी आसमान में उड़ते देखा गया। एएसपी आलोक रंजन ने बताया कि ऐसी कोई जानकारी पुलिस को नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...