सीवान, जून 8 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर में पुराने क्या नए ही ड्रेनेज सिस्टम नहीं है। लिहाजा ड्रेनेज सिस्टम नहीं होने से जलजमाव की समस्या अब स्थायी समस्या बनती जा रही है। इसकी वजह से शहर की एक बड़ी आबादी जलजमाव से प्रभावित हो रही है। चिंता करने वाली बात यह है कि नगर परिषद क्षेत्र में कहीं भी कोई नया-पुराना ड्रेनेज सिस्टम नहीं है, वहीं, अन्य पुराने नाले गर्त में पहुंच चुके हैं। शहर के जो भी पुराने मुख्य नाला हैं, वह कई जगहों पर अतिक्रमण के कारण न सिर्फ सिकुड़ गए हैं, बल्कि कई जगहों पर विलुप्त होने की स्थिति में पहुंच चुके हैं। जानकार बताते हैं कि नगर परिषद का क्षेत्रफल बढ़ा, वार्डों की संख्या बढ़ी, आबादी भी बढ़ी, लेकिन अगर कुछ नहीं बढ़ी तो वह है, क्षेत्र बढ़ने के बाद भी सुविधाएं बिल्कुल ही नहीं बढ़ सकीं। नगर परिषद की ओर से हर साल उ...