कटिहार, मई 28 -- कटिहार, वरीय संवाददाता स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज सिस्टम के कार्य में हो रहे विलंब पर पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने परियोजना निदेशक को फटकार लगाई। साथ ही काम में तेजी लाने का निर्देश दिया। मंगलवार को पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने जिला अतिथि सदन में नगर आयुक्त कटिहार नगर निगम, अनुमंडल पदाधिकारी, विद्युत कार्यपालक अभियंता, बुडको के परियोजना निदेशक तथा सहायक अभियंता एवं अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के निदान के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने महमूद चौक तक के ड्रेनेज निर्माण को तय अवधि में पूर्ण करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने को कहा। जिससे कि ड्रेनेज निर्माण कार्य निर्वाध गति से चल सके। उन्होंने अतिक्रमण के कारण ड्रेनेज निर्माण कार्य में हो रहे विलंब को दूर करने के लिए नगर आयुक्त ...