बिजनौर, सितम्बर 15 -- गंगा के लगातार बढ़ते जलस्तर और तटबंधों पर बढ़ते दबाव के बीच रविवार को प्रशासन ने गंगा की धारा को नियंत्रित करने के लिए ड्रेजिंग मशीनें मैदान में उतार दीं है। मशक्कत के बाद पांच ड्रेजिंग मशीनों को गंगा के बीच बने रेतीले टापू पर पहुंचाया गया। मशीनों से सिल्ट और रेत हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि ड्रेजिंग से गंगा की धार बदलने और तटबंधों पर दबाव कम करने में मदद मिलेगी। गंगा का जलस्तर बढ़ने से हालात चुनौतीपूर्ण बने हुए हैं। गंगा फिलहाल तीन अलग-अलग स्थानों से तटबंध को काट रही है। इंजीनियरों और श्रमिकों की टीम लगातार तटबंध पर मिट्टी डालकर कटान को रोकने की कोशिश में जुटी है। हालांकि जलस्तर में बढ़ोतरी से तटबंधों पर दबाव और अधिक बढ़ गया है। मध्य गंगा बैराज के अधिकारियों का कहना है कि ने बताया कि ड्रेजिं...