अमरोहा, जनवरी 11 -- सड़क सुरक्षा माह में शनिवार को भी परिवहन विभाग और यातायात पुलिस ने नियम विरुद्ध संचालित और नियम तोड़ने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया। हेलमेट लगाकर दोपहिया वाहन चलाने वाले चालकों को गुलाब का फूल देकर प्रोत्साहित किया गया। अन्य चालकों को भी हेलमेट पहनकर व सीट बेल्ट लगाकर ही वाहन चलाने के लिए जागरूक किया। सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के तहत बरेली जोन के उप परिवहन आयुक्त कमल गुप्ता, आरटीओ प्रवर्तन मुरादाबाद संदीप कुमार पंकज, एआरटीओ प्रवर्तन अमरोहा महेश शर्मा, पीटीओ सुधीर सिंह व अनुज मलिक ने वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। इसके बाद टीमों के साथ सड़क पर उतरकर शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों को नेशनल हाईवे पर गजरौला चौपला के नीचे रोककर उनकी ब्रीथ एनेलाइजर से जांच की गई। मौके पर ही तीन वाहन सीज किए। चेकिंग के...