बदायूं, अक्टूबर 2 -- बदायूं। टीकाराम एंड संस ज्वेलर्स पर किसना डाइमंड का लकी ड्रा हुआ। जिसे फर्म पार्टनर नितिन कुमार ने निकाला। लकी ड्रा में पथिक चौक के पास रहने वाले तुमुल सक्सेना होंडा एक्टिवा स्कूटर लेकर प्रथम विजेता बने। फर्म पार्टनर ने बताया कि 31 दिसंबर तक छह स्कूटर और एक मारुति सुजुकी सिलेरियो कार लकी ड्रॉ में निकलने हैं, जो केवल टीकाराम एंड संस के महत्वपूर्ण ग्राहकों के लिए ही होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...