नई दिल्ली, अगस्त 20 -- कई फिल्में जिनका ज्यादा बज नहीं होता लेकिन माउथ पब्लिसिटी से वे रिलीज के कई साल बाद तक चर्चा में रहती हैं। यहां हम एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं जिसमें आपको रोमांस, एक्शन, ड्रामा, वॉर और मिस्ट्री भी मिलेगी। अगर आप थोड़े भी इमोशनल हैं तो मूवी देखकर रो देंगे। हम बात कर रहे हैं दुलकर सलमान और मृणाल ठाकुर स्टारर फिल्म सीता रामम की। अगर आपने फिल्म नहीं देखी तो इसके समरी जान लीजिए। अगर देखी है तो इससे जुड़े कुछ इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स भी हैं जो आपको पसंद आएंगे।100 करोड़ की कमाई सीता रामम साल 2022 में बनी तेलुगू फिल्म है। यह एक पीरियड फिल्म है जिसमें देशभक्ति के साथ इमोशनल लव स्टोरी भी दिखाई गई है। फिल्म का बजट करीब 30 करोड़ था और इसने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ के आसपास कमाई की। थिएटर के बाद यह हिंदी में ओटीटी दर्शकों...