बरेली, जनवरी 12 -- रविवार को सभी बूथों पर ड्राफ्ट वोटर लिस्ट का मतदाताओं की उपस्थिति में प्रकाशन किया गया और मतदाता सूचियां पढ़कर सुनाई गईं। मतदाताओं ने अपना नाम आदि देखने के बाद आवश्यकता पड़ने पर दावे-आपत्ति दर्ज कराये। एसआईआर के अंतर्गत बूथों पर निर्वाचक नामावली की अंन्तिम सूची को पढ़ कर सुनाया गया। लोगों ने अपना नाम सूची में देखा। तमाम के नाम में गड़बड़ियां मिली। कई के नाम सूची में नहीं थे। मतदाता सूची में नाम शामिल कराने को लोगों ने प्रारूप 6 भरा। मतदाता सूची से नाम अपमार्जित कराने को प्रारूप 7 और मतदाता सूची में विद्यमान नाम आदि की प्रविष्टि को शुद्ध कराने और विद्यमान प्रविष्टि को अन्यत्र स्थानान्तरित कराने को प्रारूप 8 भर कर जमा किया। डीएम अविनाश सिंह ने हाफिज सद्दीकी इंटर कॉलेज, रविन्द्र नाथ टैगौर, आर्य पुत्री, सरस्वती शिशु मंदिर, स...