हाथरस, जनवरी 16 -- हाथरस। चुनाव आयोग की तरफ से 6 जनवरी को एसआईआर की ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन हो गया। इसके बाद कलेक्ट्रेट भवन में संचालित डिस्ट्रिक्ट कॉन्टेक्ट सेंटर पर फिर से कॉल करने वालों की संख्या बढ़ गई है। रोजाना चालीस से पचास लोग अपनी समस्या को लेकर कॉल कर रहे हैं। इसमें ड्राफ्ट सूची से नाम कटने की शिकायत के साथ अपना वोट बढ़वाने और करेक्शन के लिए कॉल आ रही हैं। कलेक्ट्रेट भवन में प्रथम तल पर संचालित डिस्ट्रिक्ट कॉन्टेक्ट सेंटर 24 घंटे सातों दिन सेवा दे रहा है। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया शुरू होने के बाद नवंबर में कॉल सेंटर की स्थापना की गई थी। जहां आप कभी भी कॉल कर एसआईआर से संबंधित कोई भी जानकारी ले सकते हैं। इसके लिए वहां निर्वाचन आयोग की तरफ से 4 लोगों को लगाया गया है। इनमें से 2 लोग दिन में तो दो लोग रात में...