मोतिहारी, अक्टूबर 8 -- रक्सौल,एक संवाददाता। नेपाल के वीरगंज स्थित सिरिसिया सूखा बंदरगाह (ड्राईपोर्ट) में कार्यरत एक मजदूर की ड्यूटी के दौरान अचानक मौत हो गई। मृतक की पहचान परसा जिला के बहुदर माई नगर पालिका वार्ड 7 फुलकौल निवासी शंभु साह तेली (55) के रूप में हुई है। जब शंभु साह तेली ट्रक में खाद के बोरे लोड कर रहे थे। अचानक उन्हें चक्कर आया और वे गिर गए। उन्हें तुरंत नारायणी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस को आशंका है कि तेली की मौत हृदयघात के कारण हुई होगी। वह पटेल लेबर सप्लायर्स नामक ठेकेदार कंपनी के तहत कार्यरत थे। मजदूर की मौत के बाद मृतक के परिजनों और मजदूरों ने मुआवजे की मांग करते हुए ड्राइपोर्ट भंसार कार्यालय पर प्रदर्शन किया। बाद में पूर्व मंत्री राजकुमार गुप्ता सहित स्थानीय नेताओं की मध्यस्थता में ...