नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- बालों की देखभाल में हम कई तरह के घरेलू और आधुनिक उपाय अपनाते हैं, लेकिन शॉवर कैप पहनकर सोने का तरीका आजकल खूब चर्चा में है। यह साधारण-सा दिखने वाला उपाय रातभर बालों को सुरक्षित रखने, नमी बनाए रखने और फ्रिज कम करने में मदद करता है। कई हेयर एक्सपर्ट्स बताते हैं कि सोते समय तकिया कवर से होने वाला फ्रिक्शन बालों को रूखा, बेजान और टूटने योग्य बना देता है। ऐसे में शॉवर कैप एक प्रोटेक्टिव लेयर की तरह काम करता है जो बालों की नेचुरल मॉइस्चर लेवल को लॉक रखकर उन्हें स्मूद और मैनेजेबल बनाता है। खासतौर पर जिनके बाल कर्ली, वेवी या ड्राई होते हैं, उनके लिए यह तरीका बेहद फायदेमंद माना जाता है। नियमित रूप से शॉवर कैप पहनकर सोने से बालों में टूट-फूट कम होती है और अगली सुबह स्टाइलिंग भी आसान हो जाती है। 1. बालों में नमी लॉक होती है:...