सहारनपुर, दिसम्बर 31 -- ड्राइविंग लाइसेंस और वाहनों की फिटनेस जांच के निजीकरण के खिलाफ सहारनपुर के ट्रांसपोर्टरों और व्यापारियों ने सामूहिक मोर्चा खोल दिया है। सहारनपुर गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन और सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने इस व्यवस्था के विरोध में बिगुल फूंकते हुए इसे ट्रांसपोर्ट सेक्टर के लिए घातक बताया है और सीएम के नाम आरटीओ शंकर जी सिंह को दिए अलग अलग ज्ञापनों में निजीकरण के फैसले पर पुनर्विचार की मांग की है। ट्रांसपोर्टरों व्यापारियों का कहना है कि फिटनेस जांच के लिए निजी सेंटर तय होने से ट्रांसपोर्टरों को रुड़की या जगाधरी तक जाना पड़ेगा, जिससे समय और खर्च दोनों बढ़ेंगे। वाहनों का संचालन प्रभावित होगा, जिसका सीधा असर माल ढुलाई और उद्योग- व्यापार पर पड़ेगा। ट्रांसपोर्ट व्यवसाय पहले ही महंगे टोल, इंश्योरेंस, और महंगे प...