बरेली, अक्टूबर 3 -- बरेली। मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0 के अंतर्गत डीएम अविनाश सिंह एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी मोनिका राणा के निर्देशन में महिला कल्याण विभाग की ओर से ड्राइविंग माई ड्रीम्स (मेगा इंवेट) का आयोजन परिवहन विभाग कार्यालय में हुआ। जिसमें आरआई अजय गुप्ता ने उपस्थित युवतियों को ड्राइविंग लाइसेंस के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। ड्राइविंग लाइसेंस वाहन चालक का होना क्यों आवश्यक है। कम से कम एक महीने का प्रशिक्षण लेना चाहिए। यातायात नियमों की भी जानकारी दी। 77 युवतियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रबंधक चंचल गंगवार, जिला मिशन कोऑर्डिनेटर रिंकी सैनी, संभागीय निरीक्षक हारून सैफी, लाइसेंस बाबू निखिल शर्मा, संदीप कुमार, शिक्षिका शालिनी आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...