आगरा, दिसम्बर 22 -- थाना सिकंदरा क्षेत्र में एक वाहन स्वामी के साथ बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। सेक्टर-16 ए, आवास विकास कॉलोनी निवासी मोहित भारद्वाज ने अपने ट्रक ड्राइवर पर वाहन लेकर फरार होने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर न्यायालय ने थाना सिकंदरा को आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। पुलिस ने आरोपित ड्राइवर ने एसके कामिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित मोहित भारद्वाज के अनुसार वह टाटा एलपीटी ट्रक (यूपी 80 जीटी-0226) के पंजीकृत स्वामी हैं। पूर्व परिचित ड्राइवर के माध्यम से उनकी मुलाकात एसके कामिल से हुई। जिसे ड्राइवर के रूप में रखा गया। 2 मई 2025 को कामिल को जूते का माल लेकर पश्चिम बंगाल भेजा गया और डीजल व खर्च के लिए 25 हजार रुपये नकद दिए गए। 14 मई को माल की डिलीवरी तो हो गई...