चतरा, जनवरी 13 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। टंडवा-सिमरिया मुख्य सड़क पर धनगड़ा के पास मंगलवार को एक बड़ा सड़क हादसा टल गया। जय मां यात्री बस (पंजीयन संख्या जेएच01एफएफ 6868) रेलवे लाइन निर्माण कार्य से मिट्टी लदा हाइवा तेज रफ्तार से घाटी के नीचे खरिका मोड के समीप यात्री बस के पीछे बॉडी से जा टकराया। जिसे यात्री बस अनियंत्रित होकर खेत में जा घुसी। गनीमत रहा कि वहां शीशम का पेड़ था जो बस टकराने से बच गई। घटना के समय बस में लगभग पचास यात्री सवार थे। बस के अचानक अनियंत्रित होने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन सौभाग्य से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और सभी यात्री सुरक्षित रहे। यह घटना मंगलवार को शाम करीब 5:15 बजे की है। घटना के बाद कुछ देर लिए सड़क पर आवागमन प्रभावित रहा। स्थानीय लोगों की मदद से स्थिति को सामान्य कराया गया। बताया गया कि रोज की तरह जय म...