देवघर, अगस्त 30 -- सारवां,प्रतिनिधि। प्रखंड संसाधन केंद्र सारवां के रिसोर्स रूम में शनिवार को नेशनल एजुकेशन पॉलिसी एनईपी 2020 के पांचवी वर्षगांठ पर विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का सीडब्ल्यूएसएन ड्राईंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखंड के एमएस सारवां, यूपीएस योगविंधा, एमएस लखोरिया, यूएमएस नवाडीह, यूपीएस पथलचपटी, घोड़डीहा व कस्तूरबा आवासीय विद्यालय सहित अन्य विद्यालय के बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। इस दौरान प्रतियोगिता में एमएस बालक के अमित कुमार ने प्रथम, यूएमएस पहरीडीह के करिश्मा कुमारी ने द्वितीय एवं यूएमएस नवाडीह के अरविंद कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मौके पर कार्यक्रम में बच्चों के अभिभावक भी मौजूद थे। कार्यक्रम में एनईपी के बारे में चर्चा किया गया। इस दौरान बच्चों को दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने एवं प्रमाण पत्र का...