मुरादाबाद, अगस्त 24 -- मुरादाबाद। टीडीआई सेंटर में पिछले सप्ताह ब्रेन ओ ब्रेन आयोजित जन्माष्टमी ड्राइंग प्रतियोगिता के पुरस्कार की घोषणा रविवार को की गई। निदेशक डॉ. ऋचा ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। प्रथम स्थान पर नित्य पाल, सहज योगी, अशीश कौर रहीं। इसके अलावा द्वितीय स्थान पर युवान उपाध्याय, देवांश व तृतीय स्थान पर इष्ट अरोरा, प्रियांशी, दीपशिखा, भूविक रहे। इसके अलावा निवान गुप्ता, अनुश्री, अस्मित, कियांश, अयांश, अनवी, अनन्या, देवांशी, दिव्यांश, जिज्ञांश, आद्या, सानवी को भागीदारी प्रमाण पत्र दिए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...