बांका, जुलाई 13 -- बेलहर(बांका)/ निज प्रतिनिधि कांवरिया पथ जिलेबिया मोड़ में शनिवार को बांका के ड्रग इंस्पेक्टर शिवशंकर कुमार ने कांवरिया पथ पर टेबुल लगाकर दवाई बेचने वालों के टेबुल की जांच किया। जिससे टेबुल वालों में हड़कंप मच गया। कई लोग अपना टेबुल समेटकर तो कोई छोड़कर भाग गए। हालाकि ड्रग इंस्पेक्टर ने कई टेबुल की जांच किया। इस दौरान उन्होंने टेबुल पर सजे दवाइयों, पेंकिलर मलहम सहित अन्य दवाइयों की जांच किया। ड्रग इंस्पेक्टर शिवशंकर कुमार ने टेबुल संचालकों को सिर्फ कांवरियों का प्राथमिक उपचार करने का निर्देश दिया और कहा की वे कांवरियों का प्राथमिक उपचार करें लेकिन दवा नहीं बेचें। उन्होंने कहा की जो भी टेबुल वाले दवा बेचते पाए जाएंगे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...