अहमदाबाद, अक्टूबर 21 -- बीते दिनों गुजरात मंत्रिमंडल में बड़ा बदलाव हुआ। पूरे मंत्रिमंडल ने एक साथ इस्तीफा दिया और अगले ही दिन 25 मंत्रियों ने फिर से शपथ ली। इस शपथ ग्रहण समारोह में सबसे ज्यादा चर्चा हर्ष सांघवी की रही। हर्ष सांघवी ने गुजरात के उप-मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। शपथ लेने के बाद से ही हर्ष सांघवी ऐक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। सोमवार को ड्रग तस्करों के खिलाफ उन्होंने बड़ा ऐक्शन लेने का वादा किया 'लव जिहाद' के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को दोहराया। सोमवार को एसजीसीसीआई कन्वेंशन सेंटर में दीवाली गेट-टुगेदर और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। इस प्रोग्राम में गुजरात के डिप्टी सीएम हर्ष सांघवी ने कहा कि जो लोग टेक्नोलॉजी का गलत इस्तेमाल करते हैं या हमारे राज्य की मासूम बेटियों की जिंदगी बर्बाद करने के लिए धोखेबाजी करते हैं, उन...