नई दिल्ली, मई 31 -- दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के द्वारका स्थित अपने घर में मृत पाई गई नाबालिग लड़की की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस के अनुसार, चोरी के इरादे से घर में घुसे आदमी ने शोर मचाने पर नाबालिग लड़की को गला दबाकर मार डाला। उसके बाद वह घर से टैबलेट और मोबाइल लेकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के द्वारका स्थित अपने घर में मृत पाई गई किशोरी की हत्या उसके पड़ोसी ने की थी। वह ड्रग्स के लिए पैसे का इंतजाम करने के इरादे से घर में घुसा था। 31 साल के आरोपी अनस को शुक्रवार आधी रात को गिरफ्तार किया गया। 13 साल की लड़की का शव तीन मंजिला इमारत की छत पर एक बंद कमरे में मिला था। द्वारका के डीसीपी अंकित सिंह ने कहा कि अनस लड़की के परिवार को जानता था और चोरी के इरादे...