किशनगंज, जनवरी 23 -- ठाकुरगंज। नेपाल और बंगाल की सीमा से सटे गलगलिया प्रखंड में ड्रग्स तस्करी के खिलाफ जागरूकता फैलाने वाले भातगांव पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बृजमोहन सिंह उर्फ मुन्ना सिंह को नशे के माफियाओं ने जान से मारने की धमकी दी है। मुन्ना सिंह ने नशा कारोबारियों और भूमाफियाओं पर उनकी निजी जमीन पर अवैध कब्जे का भी आरोप लगाया है। मुन्ना सिंह ने बुधवार को गलगलिया थाना में आयोजित जन सुनवाई एवं पुलिस-पब्लिक संवाद के दौरान एसपी संतोष कुमार को अपनी फरियाद सुनाई। उन्होंने सुरक्षा प्रदान करने का निवेदन किया, जिस पर एसपी ने आश्वासन दिया। इसके बाद थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने अंचलाधिकारी के जांच प्रतिवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है। उल्लेखनीय है कि गलगलिया में ड्रग्स, स्मैक व अन्य मादक ...