रुडकी, दिसम्बर 31 -- एआरटीओ की ओर से मंगलवार रात से क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में शुरू की चेकिंग अभियान में 27 लोगों का ड्रंक एंड ड्राइव में चालान किया गया। इसके अलावा 13 लोगों के चालान अन्य कारणों से किए गए। नए साल पर हुड़दंगियों को रोकने के लिए और शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर अंकुश लगाने के लिए एआरटीओ की ओर से चेकिंग अभियान शुरू किया गया है। इसके लिए विभाग की दस टीम अलग-अलग क्षेत्रों में चेकिंग कर रही है। इसके तहत टीम ने मंगलवार रात से ही कोर कॉलेज, लंढौरा, भगवानपुर काली नदी, मंडावर चेकपोस्ट, नारसन बॉर्डर, सोलानी नदी पुल, मलकपुर चुंगी आदि जगह चेकिंग शुरू की। रातभर चेकिंग के दौरान टीम ने दोपहिया और चौपहिया वाहनों को रोककर एल्कोमीटर से चेकिंग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...