रुद्रपुर, जनवरी 14 -- रुद्रपुर, संवाददाता। सिडकुल की एक कंपनी से ड्यूटी करके लौट रहे युवक पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि वह सड़क पर घायल पड़े युवक की मदद करनी चाही, लेकिन तभी पीछे से तीन युवकों ने उस पर हमला कर दिया। ट्रांजिट कैंप पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, सत्येंद्र गंगवार मूल निवासी बिंदुखत्ता लालकुआं ने बताया कि वह वर्तमान में ट्रांजिट कैंप में किराए के मकान पर रहता है। 12 जनवरी की रात आठ बजे वह सिडकुल कंपनी से ड्यूटी करके घर लौट रहा था। परशुराम चौक पर एक व्यक्ति घायल अवस्था में सड़क पर पड़ा हुआ दिखा। जैसे ही उसने टॉर्च जलाकर व्यक्ति की मदद करना चाही। अचानक पीछे से तीन लोगों ने चाकुओं से हमला कर दिया। वह दौड़ते हुए थाना ट्रांजिट कैंप पहुंचा और गश खाकर जमीन पर गिर गया। पुलिस कर्म...