गोरखपुर, जनवरी 1 -- चिलुआताल, हिन्दुस्तान संवाद। चिलुआताल थाना क्षेत्र के जमुआड़ गांव के पास कौड़िया-कालेसर फोरलेन पर ड्यूटी से घर लौट रहे एक युवक पर अज्ञात मनबढ़ों ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर चिलुआताल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, मजनू चौकी क्षेत्र के ग्राम सभा जगतवेला निवासी कौलेस शर्मा पुत्र राधेश्याम शर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 31 दिसंबर 2025 की देर शाम वह इंडियन ऑयल रिफिलिंग प्लांट से ड्यूटी कर अपने घर लौट रहे थे। राप्ती नदी पुल से कुछ दूरी आगे बढ़ते ही कुछ अज्ञात बदमाशों ने उसे रोक लिया और जमकर पिटाई कर दी और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। उनके चेहरे ढके थे, इसलिए वह पहचान नहीं सका। घायल अवस्था में उसने परिजनों को सूचना दी और बाद में थाने प...