लखनऊ, जनवरी 14 -- बहराइच, संवाददाता। गार्ड की ड्यूटी कर साइकिल से घर लौट रहें युवक को पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजन में कोहराम मच गया। शव पीएम के लिए मर्चुरी में रखा हुआ है। बौंडी थाना क्षेत्र के नकदिलपुर निवासी परशुराम सिंह पुत्र नर्मदे सिंह जो देहात कोतवाली के टिकोरा मोड़ चौकी अंतर्गत टेंडवा बसंतापुर स्थित हुंडाई एंजसी में गार्ड की नौकरी कर रहे थे। मंगलवार रात्रि करीब साढ़े सात बजे ड्यूटी से घर के लिए निकले थे। बहराइच - लखनऊ मार्ग पर हुंडाई एंजसी टेंडवा बसंतापुर से लगभग 500 आगे पहुंचे ही थे तब तक तेज रफ्तार में आ रही पिकप ने पीछे से साइकिल में टक्कर मार दी। जिससे युवक गंभीर रुप से घायल हो सड़क पर गिर गया। घायल युवक की सूचना घर पर दी। खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया...