बलरामपुर, दिसम्बर 31 -- बलरामपुर,संवाददाता। ड्यूटी से गायब रहने के मामले में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रेहरा बाजार में तैनात रहे डॉ. नरेंद्र कुमार की मुश्किलें बढ़ेंगी। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर कई सालों से ड्यूटी से गायब रहने वाले चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी शुरू हो गई है।पीएचसी रेहरा बाजार के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. विजय भान ने बताया कि डॉ. नरेंद्र की तैनाती वर्ष 2020 में हुई थी। वर्ष 2021 में पीजी करने के लिए चले गए, इसके बाद लौटकर नहीं आए। उन्होंने बताया कि शासन स्तर से जो भी कार्रवाई होगी, उसका अनुपालन कराया जाएगा। गायब चिकित्सक के पते पर कई बार नोटिस भी भेजी जा चुकी है,लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इस संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत भी कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...