गोपालगंज, जनवरी 13 -- गोपालगंज। नगर संवाददाता मॉडल सदर अस्पताल में ड्यूटी के दौरान बिना सूचना अनुपस्थित रहने के मामले को गंभीरता से लेते हुए अस्पताल प्रशासन ने दो डॉक्टरों कों डॉ. देवेश कुमार व डॉ. राहुल कुमार से स्पष्टीकरण मांगा है। इस संबंध में अधीक्षक कार्यालय की ओर से पत्र जारी किया गया है। जारी पत्र के अनुसार 13 जनवरी को रोस्टर के मुताबिक दोनों डॉक्टरों की ड्यूटी ओपीडी में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक निर्धारित थी। आरोप है कि निरीक्षण के दौरान सुबह करीब 10:30 बजे दोनों डॉक्टर बिना किसी पूर्व सूचना के अपने कार्यस्थल से अनुपस्थित पाए गए। इससे ओपीडी में आने वाले मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। दोनों डॉक्टरों को निर्देश दिया गया है कि पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के भीतर अपना लिखित स्पष्टीकरण अधीक्षक कार्यालय में प्रस्तुत करें। अन्य...