बरेली, अगस्त 27 -- ड्यूटी यानि ट्रेन ड्राइव के समय लोको पायलट को मोबाइल ऑफ रखने का नियम है। जब ट्रेन रुकेगी तब मोबाइल पर बात कर सकेंगे। इसके बाद बावजूद कुछ लोको पायलट ने चोरी छिपे बात की। यह जानकारी तब हुई जब लोको पायलट्स की कॉल डिटेल निकलवाई गई। 32 की कॉल डिटेल में 17 लोको पायलट बात करने में फंस गये हैं। अब उन पर कार्रवाई की तैयारी है। अनुशासनहीनता के मामले में माइनर चार्जशीट जारी होगी। उत्तर रेलवे मुरादाबाद डिवीजन के रोजा, बरेली, चंदौसी, मुरादाबाद, हरिद्वार, सहारनपुर, लक्सर आदि लोको लॉबी के लोको पायलट हैं। करीब एक सप्ताह पहले अधिकारियों के संज्ञान में आया कि लोको पायलट रेल नियम का पालन नहीं कर रहे हैं। रेल संरक्षा के नियमों की अनदेखी करते हैं। ट्रेन ड्राइव के समय स्टेशन से ट्रेन निकलने के बाद मोबाइल ऑन कर लेते हैं। फिर बात करते हैं। उच्...