गया, जनवरी 22 -- गया-रफीगंज सेक्शन का सुरक्षात्मक निरीक्षण के दौरान डीडीयू रेल मंडल के नए आरपीएफ कमांडेंट दिनेश सिंह तोमर ने कहा -गया जंक्शन का निरीक्षण के बाद सड़क मार्ग से गुरारू, परैया, काष्ठा, रफीगंज स्टेशनों का किया निरीक्षण गया जी, हिन्दुस्तान संवाददाता। गया और रफीगंज स्टेशनों सहित रेल सेक्शन का आरपीएफ कमांडेंट दिनेश सिंह तोमर ने गुरुवार को निरीक्षण किया। साथ ही आरपीएफ के अधिकारी और जवानों को उनके कर्तव्य और निष्ठा किये जाने वाले कार्यो से अवगत कराया। रेल संपत्ति की सुरक्षा, रेल यात्रियों की सुरक्षा और सहायता तथा रेल अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई से संबंधित ड्यूटी में हमेशा सक्रिय रहने का निर्देश दिया। ड्यूटी में किसी प्रकार की लापरवाही व कोताही नहीं बरतने को कहा। कोताही बरतने की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। गया और...