मथुरा, जुलाई 8 -- मुड़िया पूर्णिमा मेला की व्यवस्थाओं को लेकर डीएम चंद्र प्रकाश सिंह ने सोमवार को अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने बाद में पैदल मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया, वहीं सभी को ड्यूटी पॉइंट से गायब मिलने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। डीएम चंद्र प्रकाश सिंह ने सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटों से मेले की जानकारी ली। उन्हें अधिकारियों ने बताया कि सभी व्यवस्थाएं सुदृढ़ है। कोई समस्या हो तो संबंधित विभाग से संपर्क कर यथाशीघ्र समस्या का निस्तारण किया जा रहा है। डीएम ने निर्देश दिए कि सभी विभाग टीम भावना से कार्य करें एवं आपस में समन्वय स्थापित कर समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित करें। डीएम ने स्वच्छ एवं सुरक्षित मेले के लिए विभिन्न विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा हमारे लिए सर्वोपरि होनी चाह...