मेरठ, जून 2 -- नाइट ड्यूटी के दौरान यूपी 112 पर तैनात सिपाही और होमगार्ड कंट्रोल रूम को फर्जी लोकेशन नोट करा सोने चले गए। देर रात एसएसपी ने चेकिंग कराई तो सिपाही बिजलीघर में सोता मिला। एसएसपी ने सिपाही को सस्पेंड किया है, होमगार्ड के खिलाफ कमांडेंट को रिपोर्ट भेजी है। किठौर क्षेत्र में सिपाही पंकज यूपी 112 पर तैनात था। सिपाही पंकज के साथ होमगार्ड उम्मैद की ड्यूटी थी। दोनों को 30 तारीख की रात थाना क्षेत्र में निर्धारित लोकेशन रात्रि ड्यूटी को दी गई थी। दोनों ने फर्जी लोकेशन नोट कराई और पास बिजलीघर में सो गए। देर रात करीब 3 बजे एसएसपी के आदेश पर जिलेभर में पुलिसकर्मियों की लोकेशन चेक करने को अभियान शुरू हुआ। करीब 3.30 बजे सिपाही और होमगार्ड दोनों बिजलीघर में उपखंड अधिकारी कार्यालय पर सोते मिले। चेकिंग टीम ने सिपाही और होमगार्ड के फोटो किए औ...