बुलंदशहर, सितम्बर 14 -- बुलंदशहर, संवाददाता। सोसायटी से लगातार अनुपस्थित रहने पर बी-पैक्स खखूंडा रहमापुर पर तैनात कैडर सचिव राजमल सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। उन पर लापरवाही और अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना करने के आरोप हैं। लगा है। ए आर कॉपरेटिव को सचिव की काफी समय से शिकायत मिल रहीं थीं। एआर को-ऑपरेटिव अमित त्यागी ने बताया कि बी-पैक्स खखूंडा रहमापुर पर तैनात अंकिक कपिल कुमार डेंगू से पीड़ित होने के कारण अवकाश पर चले गए। यहां पर कैडर सचिव राजमल तैनात हैं। इन पर हलपुरा समिति का भी चार्ज है। समिति के संचालन की जिम्मेदारी राजमल सिंह की है। उन्होंने बताया कि कैडर सचिव राजमल सिंह एक सप्ताह तक समिति पर बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहे। ऐसा होने पर किसान उर्वरक के लिए भटकते रहे। इसकी शिकायत मिली तो राजमल सिंह से संपर्क किया, ल...