गुड़गांव, जनवरी 22 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। ड्यूटी के दौरान गुरुग्राम के बादशाहपुर थाने में तैनात स्पेशल पुलिस ऑफिसर (एसपीओ) को तेज रफ्तार वाहन द्वारा टक्कर मारकर घायल कर दिया। आरोपी मौके से कार सहित फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ बादशाहपुर थाने में बुधवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस्कॉन मंदिर के पास हुई वारदात रेवाड़ी जिले के जाटूसाना के निवासी लोकेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गुरुग्राम पुलिस में बतौर एसपीओ नौकरी कर रही है। मंगलवार शाम को वह सोहना एलिवेटिड फ्लाईओवर के नीचे सर्विस रोड पर इस्कॉन मंदिर के नजदीक अपनी ड्यूटी कर रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लोकेश सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। वारदात के बाद आरोपी चालक मौके से फरार होने म...