रामपुर, जनवरी 10 -- नाइट ड्यूटी करने जा रहे शाहबाद के युवक की दिल्ली में हुए सड़क हादसे में मौत हो गई। दिल्ली-हरियाणा के सिद्धू बार्डर पर उसे अज्ञात कार ने रौंद दिया। शव बरामद होने के बाद स्थानीय पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। रोते-बिलखते परिजन घटनास्थल की ओर रवाना हो गए। हादसा गुरुवार रात हुआ। शाहबाद नगर के माेहल्ला मंगोली निवासी विजय (30) पिछले करीब तीन सालों से दिल्ली की एक हल्दी फैक्ट्री में काम करता था। हादसे के वक्त वह फैक्ट्री में नाइट ड्यूटी के लिए जा रहा था। सड़क पार करते वक्त अज्ञात कार ने उसे रौंद दिया। हादसे में वह बुरी तरह जख्मी हो गया। दिल्ली पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर परिजन दिल्ली रवाना हो गए। पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार को शव घर पहुंचा तो कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि हादसा ...