फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 28 -- फर्रुखाबाद । शहर कोतवाली में तैनात सिपाही को ड्यूटी के दौरान जाते समय कार चालक ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद कार चालक घायल सिपाही को लोहिया अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां प्राथमिक इलाज के बाद परिजन उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले गए। सिपाही कुनाल, शहर कोतवाली में ड्यूटी करते हैं और फतेहगढ़ क्षेत्र में किराए के कमरे में रहते हैं। रविवार सुबह वह अपनी बाइक से शहर कोतवाली ड्यूटी के लिए जा रहे थे। जब वह नेकपुर चौरासी के पास पहुंचे तभी एक कार चालक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे सिपाही सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...